संदेश

मई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत के शक्तिपीठ

दोस्तों मैं R.K. आज अपने ब्लोग्ग के माध्यम से आज आप लोगों के सामने भारत में घुमाने की जगहों को लेकर हाज़िर हुआ हूँ आप सभी जानते हैं की इस समय भारत के अधिकाँश विद्यालय ग्रीष्म अवकाश के चलते बंद हैं यही समय होता है जब अधिकतर लोग घुमने का कार्यक्रम बनाते हैं पर समस्या अक्सर ये आती है की घुमने जाया कहाँ जाए क्योंकि भारत में कुछ एक सेट स्थानों के अलावा लोगों को जानकारी नहीं है की कहाँ जाया जाये अधिकतर लोग पहाड़ों के नाम पर माता वैष्णो देवी जाने का रुख करते हैं पर इस गर्मी के मौसम में वहां भी ठण्ड का एहसास नहीं होता है हमारे विचार अधिकतर धार्मिक होते हैं तो इसलिए कहीं भी जाने का कार्यक्रम बनाते समय अक्सर हम लोग ऐसा कार्यक्रम बनाते हैं जिससे घुमने का घूमना भी हो जाए और तीर्थ का तीर्थ भी. भारत में धार्मिक पर्यटन का बहुत महत्त्व है भारत के घरेलु पर्यटन व्यसाय को बढ़ने में धार्मिक पर्यटन की अहम् भूमिका है भारत में हमलोग अपने पुरे परिवार के साथ ही कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बनाते हैं जिसमें हमारे परिवार के बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी लोग शामिल होते हैं तो ऐसी जगह का चुनाव किया जाता है जिस ...